Breaking News

मुरादाबाद में दरिंदगी : किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपित ठेकेदार गिरफ्तार, भेजा जेल

 

मुरादाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी ठेकेदार को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मझोला निवासी महिला ने निर्यात फर्म के एक ठेकेदार पर घर में घुसकर अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आरोपित ठेकेदार धमकी देकर मौके से फरार हो गया था।

थाना मझोला निवासी किशोरी की मां ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बीती 14 नवंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने बच्चों के साथ बाहर गई थी। घर में 15 वर्षीय बेटी घर में मौजूद थी। इसी दौरान निर्यात फर्म में ठेकेदारी करने वाला पैपटपुरा निवासी मनीष उसके घर में घुस गया था और और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करके मौके से फरार हो गया था। भागते समय आरोपित ने किशोरी को इस बाबत किसी को भी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपित मनीष के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था। शनिवार को आरोपित मनीष को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …