Breaking News

मुरादाबाद में कोहरे के साथ सर्दी ने दी दस्तक, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

मुरादाबाद  (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को कोहरे के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी। रात से लेकर सुबह तक कोहरे की चादर रही। सुबह दृश्यता कम होने से वाहनों की हेडलाइट जलाकर लोग सड़कों पर निकले। गुरुवार की बीती रात्रि रात में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिसंबर प्रारंभ होने से पहले नवंबर के आखिरी हफ्ते में कोहरे ने सर्दी और बढ़ा दी है। सुबह और रात्रि में महानगर कोहरे से घिर गया। कोहरे के दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को सुबह 11 बजे हल्की सी धूप निकलने पर तापमान बढ़ा।

राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज दिन में अधिकतम तापमान 24 और रात्रि में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं। आगे सर्दी का सितम और बढ़ेगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …