Breaking News

मुरादाबाद : बाप-बेटे की बीच कहासुनी में गुस्साए पोते ने कर दी दादा की हत्या

– घटना के बाद हत्यारोपित युवक घर छोड़कर फरार,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में शनिवार रात्रि में एक युवक ने अपने दादा की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपित युवक घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग पिता-पुत्र में विवाद हो रहा था तो अपने दादा से गुस्साए पोते ने घटना को अंजाम दे दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि मृतक रामगोपाल (65 वर्ष) मूल रूप से मुगलपुरा के कहारो वाला मंदिर के पास के रहने वाला था। कुछ समय पूर्व से गलशहीद के असालतपुरा में रहने लगा था। बुजुर्ग रामगोपाल अपने पुश्तैनी घर आया था। उसकी बहन भी इसी मकान में रहती है। छोटा बेटा बब्बू भी इसी घर में परिवार के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि आज शाम से किसी बात को लेकर रामगोपाल और बब्बू में कहासुनी हो रही थी। दो -तीन घंटे तक दोनों के बीच कहासुनी नहीं रूकी तो इसी बीच पोता बंटी भी बीच में बोलने लगा। उसने घर में रह रही अपने दादा की बहन को गालियां देना शुरू कर दिया। इसका रामगोपाल ने विरोध किया।

सीओ ने बताया कि इसी कहासुनी के दौरान बंटी ने रामगोपाल को जोर से धक्का दिया। जिससे रामगोपाल का सिर सामने दीवार में जाकर लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …