Breaking News

मुरादाबाद : पुल के नीचे पानी भरे गड्ढे में मिला बालक का शव, नहीं हुई शिनाख्त

 

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर बाईपास पुल के नीचे कल्याणपुर के पास पानी भरे गड्ढे में रविवार शाम को एक बालक का शव मिला। बालक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस मामले में की जांच कर रही है। अभी तक बालक की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।

थाना कटघर एसएचओ तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के चौकीदार शाम 4 बजे अपने खेत पर से आ रहे थे। जब वह रामपुर बाईपास पुल के पास पहुंचे तो यहां उनकी नजर सड़क किनारे पानी के गड्ढे में पड़ी। गड्ढे में बालक का शव उतरा रहा था। चौकीदार ने घटना की सूचना कटघर पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकलवाया। इस बीच पुलिस ने फाारेंसिंक टीम भी बुला ली। तभी घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोग जुट गए। लोगों से पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। बालक की उम्र करीब 12 वर्ष बताई गई है।

एसएचओ तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखा गया तो बालक के सिर पर चोट के निशान हैं। वाहन की चपेट से आने से घटना की आशंका है। हालांकि मृत्यु का कारण सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। शव की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में बच्चों की दर्ज गुमशुदगी का रिकार्ड भी चेक करा रहे हैं।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …