Breaking News

मुरादाबाद के निर्यातकों के लिए ट्रंपकार्ड साबित होगी अमेरिका में डोनाल्ड की वापसी, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में. …

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में ट्रंप सफल हुए तो 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है निर्यात

मुरादाबाद । पीतलनगरी के नाम से चर्चित उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के निर्यातकों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का निर्वाचित होना ट्रंपकार्ड साबित होगा। ट्रंप की ऐतिहासिक जीत से निर्यातकों में खुशी है। पीतल नगरी के निर्यातकों के मुताबिक नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त करवाने की कोशिश करेंगे। यदि ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करवाने में सफल होते हैं तो अमेरिका, जापान समेत यूरोपीय देशों में 25 से 30 प्रतिशत निर्यात बढ़ने का अनुमान है। क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध से निर्यात में कमी आई है।

लगभग तीन साल से हिचकोले खा रहे मुरादाबाद के हस्तशिल्प को डोनाल्ड ट्रंप से ढेरों उम्मीदें हैं। हस्तशिल्प उत्पाद से जिले के छोटे-बड़े करीब 2400 निर्यातक जुड़े हैं। मुरादाबाद से अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, तुर्किये और अन्य देशों में हर साल 8000 से 9000 करोड़ रुपये के पीतल से बने हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात होता है। इसमें से अकेले अमेरिका में छह से सात हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है। रूस-यूक्रेन युद्ध से जिले का हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात अधिक प्रभावित हुआ है। मुरादाबाद से हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जापान आदि देशों में भी होता है।

मुरादाबाद हैंडीक्रॉफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने कहा कि ट्रंप के आने से पिछली उम्मीदें ताजा हो गईं। यदि अमेरिका द्वारा भारत से निर्यात होने वाले सामान पर ड्यूटी कर कम लगाया गया और रूस-यूक्रेन युद्ध रुक गया तो अधिक से अधिक बायर्स आएंगे और हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात डेढ़ गुना तक बढ़ेगा। ट्रंप द्वारा अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने पर जिले से 25-30 प्रतिशत हस्तशिल्प निर्यात बढ़ने की उम्मीद है। रूस-यूक्रेन युद्ध के रुकने पर विदेशी बायर अधिक आएंगे।

जेएमडी विवेक इंटरनेशनल के स्वामी निर्यातक विवेक अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निर्यात-आयात कारोबार को लेकर टैक्स पर अच्छी पॉलिसी बनाने की उम्मीद है। इससे पहले भी जब ट्रंप राष्ट्रपति थे तब भी मुरादाबाद से निर्यात कारोबार में इजाफा हुआ था। ट्रंप के चुनाव जीतने से एक बार फिर से अच्छे कारोबार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ट्रंप के शासन काल में उत्पादों पर जीएसटी कम लगेगी। क्योंकि ट्रंप जीएसटी को लेकर कई बार यह बयान दे चुके हैं कि उत्पादों पर जीएसटी कम से कम लगाया जाएगा। ट्रेड पॉलिसी में बदलाव होने पर फायदा मिलेगा।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …