Breaking News

मुरादाबाद : एसएसपी ने 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, देखें पूरी लिस्ट

– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीरगैब चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर को दी रामगंगा विहार पुलिस चौकी की कमान

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सोमवार रात्रि में 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस पीरगैब चौकी प्रभारी राजवेंद्र कौर को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। दरोगा जीत सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली क्षेत्र की कंजरी सराय का चौकी की कमान सौंपी है।

दरोगा अरफान अली को भी पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर मुगलपुरा थाना क्षेत्र में पीरगैब चौकी का प्रभारी बनाया है। दरोगा भूपेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बरबालान चौकी, हरेंद्र सिंह को कोतवाली से स्थानांतरित कर नागफनी थाना क्षेत्र की तहसील स्कूल की चैकी, सुरेंद्र सिंह को भी पुलिस लाइन से मूंढापांडे थाना क्षेत्र की रौंडा-झौंडा चौकी, मोहित कुमार को थाना भगतपुर की चौकी मानपुर से स्थानांतरित कर पीतल बस्ती चौकी, सोमपाल को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की चौकी फकीरपुरा से थाना कटघर की चैकी मकबरा का प्रभारी बनाया है। दरोगा कृष्ण कुमार को गुलाबबाड़ी चौकी से हटाकर असालतपुरा चौकी, कृष्णपाल को कोतवाली क्षेत्र में मंडी चौक पुलिस चौकी से हटाकर सिविल लाइंस थाने की फकीरपुरा चौकी, विजेंद्र राठी को भोजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चैकी सिरसवा दोराहा से स्थानांतरित कर सिविल लाइंस थाने की रेल चौकी की जिम्मेदारी सौंपी हैं।

इसके साथ ही कप्तान ने कांठ थाने में तैनात दरोगा पंकज कुमार को मझोला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी जयंतीपुर, पुलिस चौकी पीतल बस्ती में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार को मझोला थाने की पुलिस चौकी खदाना, गंगा शरण को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर मूंढापांडे थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी करनपुर का प्रभारी बनाया है। अजय दुबे को थाना गलशहीद से भोजपुर थाना क्षेत्र की सिरसवा पुलिस चौकी, पवन कुमार को सोशल मीडिया सेल से हटाकर थाना भगतपुर क्षेत्र में मानपुर चौकी, जयवीर सिंह कुंदरकी थाने से स्थानांतरित कर बिलारी थाने की सहसपुर चौकी, सिविल लाइंस थाने की रेल चौकी पर तैनात सौरभ त्यागी को कैंप चैकी का प्रभारी बनाया है। बिलारी थाने में तैनात दरोगा दीपक पंवार को कोतवाली क्षेत्र में मंडी चौकी, देवेंद्र सिंह को रामगंगा विहार पुलिस चौकी से स्थानांतरित कर नागफनी चौकी, उचित कुमार सिविल लाइसं थाने हटाकर गुलाबबाड़ी चौकी, योगेश शर्मा को पुलिस लाइन से मूंढापांडे थाने की पुलिस चौकी जीरो प्वाइंट तथा कुलदीप कुमार को नागफनी चैकी से हटाकर भगतपुर थाने की पुलिस चैकी नेफा का प्रभारी बनाया है।

Check Also

महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें : मुख्यमंत्री

–महाकुंभ से पहले प्रयागराज में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का होगा पुलिस सत्यापन– भारत सरकार …