Breaking News

मुरादाबाद : एक लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में लेखपाल निलम्बित, इस तरह आए बाबू जी शिकंजे में….

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुरादाबाद सदर तहसील में तैनात लेखपाल सुमन को पट्टे के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को आरोपित लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तहसील सदर में तैनात लेखपाल सुमन पर पट्टे के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराई गई थी। ऑडियो क्लिप में पट्टे के बदले एक लाख की धनराशि की मांग की जा रही है। डीएम ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया।

आज जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तहसील सदर में तैनात आरोपित लेखपाल सुमन को निलंबित कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

Check Also

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ी चमक, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में गिरावट नजर आ …