Breaking News

मुठभेड़ में महिला का हत्यारोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

फिरोजाबाद,  (हि.स.)। थाना नसीरपुर पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि तीन दिन पूर्व महिला की गोली मारकर हत्या के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव लखनपुरा में बुधवार देर रात चुनावी रंजिश को लेकर हुए पथराव व फायरिंग में गोली लगने से धर्मवीर की पत्नी गीता देवी की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

एएसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस व एसओजी टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि थाना नसीरपुर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा केसरी की पुलिया पर शुक्रवार की देर रात्रि चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम ने ग्राम लखनई की तरफ से आती एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में मोटरसाइकिल सवार के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित पुत्र छोटेलाल निवासी लखनपुर थाना नसीरपुर बताया है। जिसके कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

एएसपी ने बताया कि यह वही मोहित है जिसने महिला की गोली मारकर हत्या की थी। इस घटना का यह मुख्य आरोपी है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …