Breaking News

मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक गाेली लगने से घायल; ये है पूरा मामला

बाराबंकी  (हि.स.)। थाना लोनीकटरा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाशाें का एक साथी भाग निकला है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। घायल

बदमाश काे अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

एएसपी दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण ने बुधवार काे बताया कि थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा ग्राम अखईयापुर अंडरपास के पास रात्रि से वाहनाें की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान भाेर के समय चार युवक एक ऑटो से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्हाेंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशाें की फायरिंग का पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम राहुल कोरी पुत्र रामचन्द्र निवासी गंगापुर संसारा थाना हैदरगढ़ जिला बाराकंकी बताया। वहीं पुलिस ने उसके अन्य दो साथियाें ललित किशोर द्विवेदी पुत्र रामसेवक निवासी फतेहपुर थाना लोनीकटरा व अरूणेश सिंह पुत्र राम बहादुर निवासी घरकुंईया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी काे घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया।

एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश राहुल कोरी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपी रोहित पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम गंगापुर संसारा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लगभग 06 पेटी देशी शराब, 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस, 01 ऑटो यूपी 41 बीटी 7315 बरामद किया गया है। गिरफ्तार राहुल कोरी तथा फरार रोहित कुमार के विरूद्ध जनपद अमेठी, रायबरेली तथा बाराबंकी में दो दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें पंजीकृत हैं।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …