Breaking News

मुझसे प्यार करो तो बख्श दूंगा जान, दरिंदे आशिक ने युवती पर डाला पेट्रोल और…

फाइल फोटो 

गाजियाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने प्यार को भाव नहीं देने वाली युवती के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया। संयोग ठीक था कि युवती के चींखने चिल्लाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझा दी। इसके बाद पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत दी है। यह वारदात गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम का है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह लोनी थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है।

 

वहीं रोजी रोटी के लिए ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। युवती ने बताया कि कई दिनों से जाहिद नामक युवक उसका पीछा कर रहा था। हालांकि वह उसे नजरअंदाज कर दे रही थी। इसी बीच सोमवार को आफिस जाते समय आरोपी जाहिद ने उसे रोक लिया और अपने प्यार का इजहार किया। पीड़िता ने बताया कि उसने जब मना कर दिया तो आरोपी ने हत्या की धमकी दी। कहा कि जान की सलामती चाहती हो तो उससे प्यार करो। युवती ने जब उसे डांट लगाई तो आरोपी ने बोतल में भरा पेट्रोल उसके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी।

 

हालांकि युवती की चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर युवती को बचाया। हालांकि इस दौरान मौका देखकर आरोपी भागने में सफल हो गया। बाद में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …