Breaking News

मुजफ्फरनगर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, क्या ये थी वजह

मेरठ,   (हि.स.)। मुजफ्फरनगर जनपद के गादला गांव में शादी से नाखुश पति-पत्नी ने बिचौलिये के घर पहुुंचकर फायरिंग की। इसके बाद पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की इस घटना में पड़ोसी घायल हो गया। दंपति का पांच महीने पहले ही विवाद हुआ था।

मुजफ्फरनगर के गांव मखियाली निवासी नसीम की शादी गाजियाबाद के लोनी निवासी तमन्ना के साथ लगभग पांच महीने पहले हुई थी। यह शादी भोपा थाना क्षेत्र के गादला गांव निवासी नसीम के मौसेरे भाई सद्दाम ने कराई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। शादी से पहले नसीम सऊदी अरब में ड्राइवर था। गुरुवार को नसीम ने मौसेरे भाई सद्दाम को फोन करके कहा कि उसने दोनों के बीच शादी करा कर गलत किया। शुक्रवार को नसीम पत्नी तमन्ना को बाइक पर लेकर गादला गांव में सद्दाम के घर जा पहुंचा।

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, नसीम ने अपने मौसेरे भाई को आवाज दी लेकिन सद्दाम आवाज सुनकर घर में छिप गया। पड़ोसी साबिर ने मामला जानना चाहा तो उस पर फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से साबिर घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। नसीम पत्नी तमन्ना को बाइक पर बैठाकर वहां से निकल गया। थोड़ी देर में जाकर नसीम ने तमन्ना को गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घायल साबिर को सीएचसी भोपा में भर्ती कराया गया है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …