Breaking News

मुख्यमंत्री योगी का संगमनगरी में आगमन 30 जून को, सौंपेगे चाभी

प्रयागराज,  (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयन की प्रक्रिया में जो मकान आवंटित किए गए हैं, उन लोगों को चाभी सौंपने के लिए लीडर प्रेस मैदान में आ रहे हैं।

यह जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के पदाधिकारी की बैठक में दी। उन्होंने पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम को लेकर बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा भी की।

बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, पूर्व विधायक दीपक पटेल, राजेंद्र मिश्रा, शशि वार्ष्णेय, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजू पाठक रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह, गिरजेश मिश्रा, प्रमोद मोदी, अजय अग्रहरि, मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, भरत निषाद, गौरव गुप्ता, संजय कुशवाहा, दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, कौशिकी सिंह, प्रयागराज महानगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …