Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर में, जानिए पूरा कार्यक्रम

 

–899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

 

 

जौनपुर, 08 मार्च (हि.स.)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 9 मार्च शनिवार को जौनपुर आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद को करीब 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की सौगात दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुलिस लाइन हेलीपैड से उतरकर सीधे कलीचाबाद स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात वह बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान से एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। साथ ही सरकार की चलाई जा रही तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को उनका चेक और मकान की चाबी का भी वितरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अपराह्न 01 बजे से 02 बजे तक कलीचाबाद में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, बीआरपी इंटर कॉलेज में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। जो जिले के लिए बड़ी सौगात होगी। कार्यक्रम में लोगों को बैठने के लिए लगभग 5000 से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कल मुख्यमंत्री का दौरा है जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कहीं जाम की समस्या ना हो इसको लेकर मार्ग परिवर्तन कर लिया गया है। जिले की पुलिस के अलावा बाहर से भी फोर्स आ गई है, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …