वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय वाराणसी दौरे में सोमवार शाम मणिकर्णिकाघाट स्थित सतुआ बाबा मठ में पहुंचे। वहां उन्होंने सतुआ बाबा के पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर संतोष दास और अन्य संतों से बातचीत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
Check Also
महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी
प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …