Breaking News

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में 96 लाभार्थियों का 2,48 करोड़ की मिली मदद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

– आर्थिक सहायता मिलने से गरीब किसानों के चेहरे खुशी से खिले

हमीरपुर। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ. मनोज कुमार प्रजापति व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी घनश्याम मीना रहे।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद इस कार्यक्रम में सितंबर 2024 तक के स्वीकृत समस्त 52 दावों के 96 लाभार्थियों को कुल 2,48 करोड़ 60 हजार रुपये की धनराशि से संबंधित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र विधायक सदर व जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई।

यह धनराशि इन संबंधित लाभार्थियों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पहुंच चुकी है। इसके अंतर्गत तहसील हमीरपुर के 17 दावों में 34 लाभार्थियों को रु 80.70 लाख की धनराशि तहसील मौदहा के 20 दावों में 36 लाभार्थियों को 95.70 लाख की धनराशि, तहसील राठ के 9 दावों में 15 लाभार्थियों को 42.20 लाख की धनराशि तथा तहसील सरीला के 6 दावों में 11 लाभार्थियों को 30 लाख की धनराशि, इस प्रकार कुल रु 2,48 करोड़ की धनराशि वितरित की गई।

विधायक सदर ने कहा कि कृषक की असामयिक मृत्यु पर संबंधित परिवार को विभिन्न प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवारों को तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना को संचालित किया जा रहा है। इससे संबंधित परिवार अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेगा। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि का सदुपयोग किया जाए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार ,एसडीएम न्यायिक सदर बलराम गुप्ता, तहसीलदार सदर व अन्य संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …