Breaking News

मुख्यमंत्री आसरा आवास योजना में 3538 आवेदक जांच में पाए गए पात्र, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आसरा आवास योजना के तहत कुल 14700 लोगों ने आवेदन किया है। उसमें से 11162 अपात्र पाए गये। इस तरह कुल 3538 के आवेदन पत्र पाए गए। उन्हें लाटरी के माध्यम से आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को परियोजना अधिकारी डूडा तेज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले सजारी के 1104 आसरा आवासों की लॉटरी निकाली जाएगी। योगी सरकार एवं शासन की प्राथमिकता है कि 100 ऐसे लोगों को आवास दिया जाएगा, जो किसी कारण वर्ष बेघर हो चुके हैं।

आवेदन करने वालों में 40 आवेदन ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है। दो हजार से अधिक ऐसे लोगों ने आवेदन किया है, जिनकी वार्षिक आय 60 हजार रुपये से अधिक है। आवेदनों की जांच के दौरान पता चला है कि एक हजार से अधिक लोग शहर छोड़कर कहीं चले गए।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के शहरी क्षेत्र में सजारी में 1104 और घाटमपुर में 1560 आसरा योजना के तहत आवास बनकर तैयार हो चुका है। इस तरह कुल 2664 आवास तैयार हैं। जबकि पात्र लाभार्थियों की संख्या लगभग एक हजार अधिक है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …