Breaking News

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और साले की जमानत रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची सरकार

प्रयागराज  (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में विवादित बयान दिए जाने के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और गैंगस्टर मामले में साले शहजाद अनवर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यूपी सरकार ने दोनों की जमानत रद्द कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत निरस्त कराने की मांग की है।

सरकार की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को ही जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों को सुनवाई की अगली तिथि 21 अक्टूबर को जवाब दाखिल करना है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने दिया है।

अब्बास अंसारी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा में विवादित बयान दिया था। इस विवादित बयान के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 एच, 133 और आईपीसी की धारा 188 के तहत मऊ के दक्षिण टोला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में जमानत दे दी है। यूपी सरकार ने इसी जमानत को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जबकि, साले अनवर शहजाद के खिलाफ मऊ के दक्षिणी टोला में ही गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज हुई है। हाईकोर्ट से इसमें अनवर शहजाद को जमानत मिली हुई है। यूपी सरकार ने इसे भी हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए 21 अक्टूबर को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …