Breaking News

मीरजापुर : महिला का हत्यारा गिरफ्तार, चाकू से गला रेतकर की थी हत्या

मीरजापुर  (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में 15 जून को महिला की हत्या कर सड़क किनारे शव को फेंक दिया गया था। मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी को क्षेत्र के खरिहट मोड़ से गिरफ्तार किया है।

अहुगी कला निवासी पुदीना पत्नी छोटे लाल कोल ने 15 जून को उसकी 27 वर्षीय पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाते हुए हलिया थाने पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अभियोग की विवेचना के क्रम में इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने मंगलवार को खरिहट मोड़ के पास से हत्यारोपी अमृतलाल उर्फ मितऊ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साइकिल बरामद किया गया। विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेजा गया।

Check Also

महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें : मुख्यमंत्री

–महाकुंभ से पहले प्रयागराज में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का होगा पुलिस सत्यापन– भारत सरकार …