Breaking News

मीरजापुर : पुलिस मुठभेड़ में पांच बादमाश गिरफ्तार, रेल पटरी पर लगी पेंड्राल क्लिप चोरी करते थे बादमाश

– 2301 पेंड्राल क्लिप, दो तमंचा व कारतूस बरामद

मीरजापुर  (हि.स.)। अदलहाट क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पांच बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने रेलवे की चोरी का सामान, तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से रेलवे के सामानों व ट्रैक में लगी क्लिपों की चोरी होने की शिकायत मिली थी। अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाने की पुलिस की टीमें लगाई थी।

अदलहाट पुलिस को सूचना मिली कि रेल पटरियों में लगी क्लिप की चोरी कर बिक्री करने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्ति अदलहाट क्षेत्र में हैं। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम ने जब दबिश दी तो बादमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर अवैध तमंचा से फायर करने लगे, परंतु पुलिस टीम ने आत्मसुरक्षा कर आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से चार बादमाश कन्हैयालाल निवासी बहादुरपुर कमालपुर थाना अदलहाट, राहुल पटेल निवासी लक्ष्मणपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी, गोरख निवासी कमालपुर, थाना अदलहाट और प्रदीप कुमार पटेल उर्फ गोलू निवासी मटिहानी, थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी निशानदेही पर अदलहाट क्षेत्र स्थित कबाड़ की दुकान से कुल 47 बोरियों में रखे रेल पटरियों की 2301 पेंड्राल क्लिप (जलेबी), दो तमंचा व कारतूस बरामद किया। उनकी निशानदेही पर बृजेश कुमार अग्रहरि उर्फ पिंटू निवासी सीकिया नरायनपुर, थाना अदलहाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे अपने अन्य दो साथियों की मदद से अदलहाट, देहात कोतवाली व चुनार क्षेत्र से रेलवे की पटरियों में लगी लोहे की क्लिप को चोरी करते थे। चोरी की गई रेलवे पेंड्राल क्लिप (जलेबी) को गिरफ्तार बृजेश कुमार अग्रहरि की कबाड़ की दुकान में छिपाकर स्टोर किया करते थे और मौका देखकर बेच देते थे। उससे मिले रुपये आपस में बांट लेते थे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …