Breaking News

मीरजापुर : अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दिलाएगा जलजमाव से राहत, बढ़ेगा भू-जल स्तर

-वर्षों से चली आ रही समस्या से मिलेगी निजात

-अब लोगों को नहीं करना होगा परेशानी का सामना

मीरजापुर, (हि.स.)। पूर्वांचल को जोड़ने वाले शास्त्री सेतु के पास नटवां स्थित रेलवे अंडरपास ब्रिज के अंदर जलजमाव की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा। पहले बरसात के समय रेलवे अंडरपास ब्रिज के अंदर पानी भर जाता था। इससे आवागन ठप हो जाता था और लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। समय के साथ खर्च भी बढ़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नगर पालिका की ओर से जलजमाव की समस्या से निजात पाने का हल निकाल लिया गया है। अब जलजमाव वाले इलाकों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इससे वर्षों से चली आ रही जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी ही, भू-जल स्तर भी बढ़ेगा।

दरअसल, नटवां रेलवे अंडरपास ब्रिज के नीचे हल्की बरसात के कारण हर बार जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नगर पालिका की ओर से मोटर मशीन लगाकर पानी की निकासी की जाती रही है। जलजमाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने गुरुवार को जलजमाव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। नपा अध्यक्ष ने अधिकारियों को रेलवे अंडरपास ब्रिज के पास रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद जाहन्वी होटल के पास जलजमाव और बनाए जा रहे चैंबर को खुला देख कार्यदायी संस्था को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बल्ली के अड्डा पर खुदाई के कारण जाम हुई नाली की सफाई का निर्देश सफाई निरीक्षक को दिया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, सभासद अलंकार जायसवाल, सतीश उपाध्याय, धीरज सोनकर, विकास यादव, रतन बिंद आदि उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …