Breaking News

मीरजापुर : अंडा विक्रेता की गला रेतकर हत्या, छानवीन में जुटी पुलिस, इस हालत में मिली लाश

मीरजापुर  (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ बाजार से ठेले पर अंडा बेचकर घर वापस लौट रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

जमुआ गांव के पटेल बस्ती निवासी राजा पटेल (30) पुत्र जगवीर शनिवार की रात प्रतिदिन की भांति जमुआ बाजार से अंडे का ठेला लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर धारदार हथियार से गला रेत दिया। सूचना पर पहुंची कछवां पुलिस ने घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश के साथ ही हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक कछवां रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि घर लौटते समय अंडा विक्रेता पर बदमाशों ने हमला कर गला रेत दिया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …