Breaking News

मिशन 2024 : सपा, बसपा के गढ़ में ओमप्रकाश राजभर ने झोंक दिया ताकत

लखनऊ (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गढ़ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ओमप्रकाश लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें कर रहे हैं और इस वक्त पूर्वांचल के जनपदों के दौरे पर हैं।

मऊ जनपद के भीटी, गाजीपुर के नगरीय क्षेत्र, आजमगढ़ के बेलनाडीह में ओमप्रकाश राजभर ने रणनीति के तहत बैठकें की। बैठक में ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को भर समाज के मतदाताओं को एकजुट होने और बूथ के गणित को साधने के लिए तैयार रहने को कहा। बैठकों में पहुंचें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को कम शब्दों में बहुत कहा गया है।

लोकसभा चुनाव में घोसी सीट, गाजीपुर सीट, आजमगढ़ सीट पर ओमप्रकाश राजभर अपनी दावेदारी करने की तैयारी में है, तभी तीनों सीटों से जुड़ें कार्यकर्ताओं को ओमप्रकाश ने बखूबी चुनावी ज्ञान दिया। चुनावी ज्ञान पाने के बाद बैठक से निकले कार्यकर्ता दूसरे ही दिन से सूची बनाने और फोन से वार्ता करने में जुटे हैं।

बीते एक सप्ताह पूर्व ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ के रविन्द्रालय में भी एक बड़ी बैठक की थी। इस दौरान उनके और भाजपा के रिश्तों को लेकर तमाम कयास लगाये जा रहे थे। ओमप्रकाश ने आजमगढ़ में तमाम कयास पर मोहर लगाने से मना कर दिया और अक्टूबर माह में कोई निर्णय करने पर बयान दिया।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी में भाजपा के नेता व प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर को भर समाज बड़ा नेता मानता रहा है। ऐसे में शनिवार को वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पाटी के युवा कार्यकर्ताओं के बीच ओमप्रकाश राजभर ने शक्ति का संचार किया है। उनके चुनावी एजेंडे को युवा कार्यकर्ताओं ने बड़े तन्मयता से सुना और इसमें कई युवा चेहरे भाजपा से भी आये थे।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …