Breaking News

मिर्जामुराद के पूरे गांव में पति ने पत्नी की गर्दन को फावड़े से काट डाला, फरार

वाराणसी,  (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे गांव में बुधवार को बहशी पति ने खेत में काम कर रही पत्नी के गर्दन पर फावड़े से कई वार कर उसे मार डाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर शवदाह कर फरार हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम देर तक खेतों में छानबीन करती रही। पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड से भी छानबीन कराया।

पूरे गांव के निवासी रणजीत पटेल उर्फ़ भृगु व उसकी पत्नी कलावती देवी (55) पूर्वाहन में अपने ही खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई। पत्नी के बात से नाराज भृगु ने फावड़े से अपनी पत्नी के गर्दन पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पर मृतका के मायके के लोग भी पहुंच गए। मायके वालों ने आरोप लगाया कि रणजीत नशे का आदी था और आए दिन कलावती को मारता पीटता था। लगभग 6 माह पहले भी पत्नी को मारा था। इससे कलावती के कन्धे की हड्डी टूट गई थी। पुलिस अफसरों ने रणजीत पटेल के पिता से भी पूछताछ किया।

Check Also

मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़े पूरी डिटेल

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर चलेंगी रिकार्ड 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें …