Breaking News

मासूम बेटे की हत्या कर मां ने भी की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

उन्नाव  (हि.स.)।  अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मलाव गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने 5 साल के बेटे को फंदे पर लटकाकर मार डाला। उसके बाद खुद भी फंदे पर लटककर जान दे दी। पति ने कमरा खोला तो बेटे और पत्नी के शव देख विचलित हो शोर मचाया और बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा हंगामा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाव गांव निवासी देशराज मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। पिछले कई महीनों से वह घर पर रहकर ही मजदूरी कर रहा है। गुरुवार सुबह देशराज की पत्नी शांति (30) ने अपने 5 वर्षीय बेटे देवराज के साथ छत के छल्ले में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शांति ने पहले अपने बेटे को साड़ी के फंदे से छल्ले में लटकाया फिर खुद भी दूसरे फंदे में लटक गई।

पति देशराज ने शव देखा तो वह चीख पड़ा। उसके बाद खुद बेहोश हो गया। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, शांती का अक्सर सास गुड्डी की सेवा न करने पर विवाद होता था। देशराज तीन भाई हैं, जो अलग रहते हैं। देशराज अपनी पत्नी, बच्चे व मां के साथ अलग रहता था। सास की सेवा न करने को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। कोतवाली निरीक्षक ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …