Breaking News

मार्निंग वॉक के लिये गये रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, जानें क्यों उठाया ये….

भोपाल( ईएमएस)। शहर के कोहेफिजा इलाके में रहने वाले रिटायर्ड बैंक मैनेजर द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। हादसे के दिन वह सुबह के समय घर से नाश्ता करने के बाद मॉर्निंग वॉक के लिये गये थे। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका शव रेल्वे ट्रैक से बरामद किया था। शव की पहचान एक दिन बाद हो सकी।

थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने रेलवे पटरी साहिब बंदगी के पीछे से एक व्यक्ति का शव बरामद कयिा था। शुरुआती छानबीन के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। देर शाम एक परिवार द्वारा पुलिस को परिवार के वृद्व सदस्य के गुम होने की सूचना दी गई। परिवार को एक व्यक्ति का शव रेलवे पटरी के पीछे से मिलने की जानकारी दी गई। रविवार सुबह परिवार वालो द्वारा शव की शिनाख्त उनके परिवार के गुम सदस्य के रुप में की गई। आगे की जॉच में सामने आया की मृतक 70 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र ब्रिज कुमार लालघांटी स्थित शिव जी के मंदिर के सामने रहते थे। वह एक सरकारी बैंक के रिटायर्ड मैनेजर थे।

करीब 10 साल पहले वह सेवानिवृत्त हो गए थे। इन दिनो वह कई गंभीर बीमारियों की चपेट में चल रहे थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अधिक फायदा न होने से वह काफी डिप्रेशन में रहने लगे थे, और उनकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। अरुण शनिवार सुबह घर से मार्निंग वॉक पर जाने का कहकर निकले थे, लेकिन काफी समय तक वह घर नहीं पहुचे, परिवार वालो ने उनकी काफी खोजबीन की इसके बाद शाम को वह पुलिस के पास पहुंचे। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। आशका है कि बीमारियो के कारण ही मानसिक तनाव में आकर उन्होने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …