Breaking News

मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट&पीटकर मार डाला, मां की तहरीर पर….

Oplus_0

– मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

 

खागा, फ़तेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पिपरहा का पुरवा मजरे गाजीपुर गाँव में मामूली विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीट कर नृशंस हत्या कर दिया। म्रतक की मां की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पडताल व फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पिपरहा पुरवा मजरे गाजीपुर खुर्द गांव के स्व० इंद्रपाल के बड़े पुत्र श्री केशन को रात में नौटंकी देखने हथगांव जाना था जो छोटे भाई की बाइक लेकर जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद होने लगा जो कि इस कदर बढ़ा कि दोनों भाई मारपीट पर आमादा हो गये। फलस्वरूप बड़े भाई आरोपी श्रीकेशन ने छोटे भाई शिवबाबू के ऊपर बच्चो के खेलने की लकड़ी की गाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। माँ बीच बचाव के लिए दौड़ी जिसको भी आरोपी ने दौड़ा लिया। मां की चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच बचाव करते हुए आरोपी को दौड़ाया तो वह मौके से फरार हो गया। स्वजन घायल शिवबाबू को गम्भीर घायल व अचेतावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्वजन म्रतक के शव को लेकर घर लौट गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने म्रतक की माँ जगमती की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर फरार आरोपी सगे भाई श्री केशन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल व आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विजयशंकर मिश्रा, सीओ ब्रजमोहन राय फोरेंसिक की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवा थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी को घटना के शीघ्र अनावरण समेत आरोपी की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश भी दिये। आकस्मिक घटित वारदात में म्रतक की मौत से स्वजनों में हाहाकार मच गया। स्वजनों ने आरोपी को शराब व जुए का आदी बताया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …