Breaking News

मामूली विवाद में जीजा ने साले की चबाई उंगली, जानिए क्या हैं पूरा मामला

पीजीआई क्षेत्र में तेज साउंड बजाने को लेकर जीजा और साले में तन गयी।विवाद इस कदर बढ़ा कि जीजा ने आपा खोकर साले के बाएं हाथ की उंगली अपने मुह में भर ली और देखते ही देखते साले की मध्यमा उंगली उसके हाथ के पंजे से अलग कर दी।
तेलीबाग बाजार की शिव विहार कालोनी में रहने वाले लेखराम के मुताबिक उनके बहनोई राजबीर सिंह उनके ही मकान में ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं।29 दिसंबर की देर रात बारह बजे उनके जीजा राजबीर तेज साउंड में गाने बजाने लगे।देर रात तेज साउंड पर साले लेखराम ने नीचे आकर आपत्ति जताई तो जीजा उस पर आग बबूला हो गया और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी।इसी दौरान जीजा ने लेखराम के बाएं हाथ की मध्यमा उंगली अपने दांतों के बीच कस कर दबा ली,साला चीखता और चिल्लाता रहा लेकिन जीजा ने उसकी उंगली दांत से काट कर अलग कर दी।जख्मी लेखराम को परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया।चिकित्सकों के मुताबिक इंफेक्शन फैलने के कारण अब लेखराम की उंगली नहीं जोड़ी जा सकती।प्रभारी निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि साले की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है,मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

होटल हत्याकांड: बेटे के साथ परिवार को मिटाने वाला हैवान बदरुद्दीन बना चुनौती

होटल हत्याकांड: मोबाइल ना हो तो अपराधी नही पकड़ पाएगी पुलिस कानपुर, आगरा, संभल, दिल्ली, …