बरेली, (हि.स.)। माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली जेल से बदायूं जेल शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उसके गुर्गे आतिन जाफर को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। सद्दाम बरेली जेल प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ था।
दरअसल, सद्दाम पर अपने बहनोई अशरफ को जेल में तमाम तरीके की सुविधा पहुंचाने, उसके गैर कानूनी कामों में सहायता करने के आरोप है। सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा दूसरा मुकदमा बारादरी थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद से सद्दाम फरार चल रहा था। सद्दाम के ऊपर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद पुलिस की तमाम टीमें और एसटीएफ सद्दाम की तलाश कर रही थी। आखिरकार दिल्ली से एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले एक लाख के इनामी सद्दाम को गिरफ्तार किया था। सद्दाम को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ ने उसको बरेली की बिथरी चैनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद सद्दाम को बरेली जेल में बंद किया गया था। जेल में बंद रहने के दौरान सद्दाम बरेली जेल प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ था।
सद्दाम को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था, लेकिन सद्दाम जेल में पहले से बंद अपने साथियों के साथ रहने की मांग कर रहा था। वह रोज नई-नई मांग करता था। जिस वजह से जेल प्रशासन काफी परेशान था और आखिरकार जेल प्रशासन की टेंशन खत्म हुई। सद्दाम को बदायूं जेल ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि अशरफ का दूसरा गुर्गा आतिन जाफर को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है।
गौरतलब है कि माफिया अतीक का भाई अशरफ लंबे समय तक बरेली जेल में बंद रहा था। इस दौरान जेल से ही अशरफ अपना नेटवर्क चला रहा था और उसके गैर कानूनी कामों में सद्दाम उसकी सहायता करता था। इसके बाद माफिया अतीक और अशरफ को प्रयागराज में मार दिया गया था, लेकिन उसके गुर्गे अभी भी फरार चल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने आखिरकार सद्दाम और आतिन जाफर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी भी गुड्डू बंबाज और शाइस्ता पुलिस की पकड़ से दूर है।