उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंच गए हैं। योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 1 बजे सदन में बोलेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मणिपुर हिंसा और उत्तर प्रदेश के 5 मुद्दों पर तीखी बहस हो सकती है। विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। बेरोजगार और मुद्दा विहीन विपक्ष उत्तर प्रदेश के जनमानस का ध्यान भटकाना चाहता है।
अखिलेश करेंगे यूपी के 5 मामलों में सीएम योगी से सवाल
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता सदन योगी सरकार से 5 प्रमुख मामले पर सवाल करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई और उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़क, बिजली के हाल पर भी सवाल उठाएंगे।
योगी आदित्यनाथ 10 बिंदुओं पर उपलब्धि गिनाएंगे
योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की 10 प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए हमलावर भी होंगे। सत्र में दूसरे दिन मणिपुर हिंसा को लेकर लाए जा रहे निंदा प्रस्ताव पर भी CM योगी आदित्यनाथ बोलेंगे।
मंत्री दानिश आजाद बोले-मुद्दा विहीन विपक्ष जनता का ध्यान भटका रही
विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। बेरोजगार और मुद्दा विहीन विपक्ष उत्तर प्रदेश के जनमानस का ध्यान भटकाना चाहता है। लेकिन, जिस तरीके से योगी सरकार ईमानदारी और गंभीरता से विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर काम कर रही है, उससे जनता को भरोसा है कि पहली बार ऐसी सरकार आई है। ये सरकार सही मायने में प्रदेश को विकास की ओर तेजी से ले जा रही है। जो भी समस्याएं होंगी… जनता के विकास से जुड़ी बातें होंगी, उसे निश्चित तौर पर आगे ले जाएंगे।
RLD विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात और गठबंधन की सुगबुगाहट के सवाल का दानिश आजाद ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, सभी विधायक चाहे वो किसी भी पार्टी से हों, योगी सरकार का फोकस है कि सभी क्षेत्र का विकास हो। उन्हीं विकास मुद्दों पर मुख्यमंत्री सभी विधायकों से मिलते हैं।