Breaking News

मां और भाई को वीडियो कॉलिंग कर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, घटना के समय वह…

हमीरपुर  (हि.स.)। ललपुरा थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव में एक शराब के लती युवक ने मां और भाई को वीडियो कॉलिंग करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेला था।

 

नदेहरा निवासी श्री चंद्र प्रजापति का सबसे छोटा पुत्र दीपू (25) शराब का लती था। इसने जमकर शराब पी और घर पहुंच कर मां और भाई को वीडियो कॉलिंग करके आत्महत्या करने की बात कही। इसके बाद इसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मां सियादुलारी ने गुरुवार को बताया कि पति और दो बेटे राजू और लाला दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। दीपू अकेले गांव में रहता था। वह उसके साथ ही रहती थी लेकिन शराब पीकर आए दिन मारपीट करने के कारण वह अपनी बहन के यहां बिदोखर चली गई थी।

 

जबकि उसकी पत्नी एक माह पूर्व अपने मायके खरेला महोबा चली गई थी। ग्राम प्रधान उदयभान सिंह यादव ने घटना से मृतक के पिता श्री चंद और भाइयों को अवगत कराकर गांव बुलवाया है। साथ ही पुलिस को सूचना दी है। घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लिया है। मृतक की मां को ग्राम प्रधान ने सांत्वना प्रदान कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …