Breaking News

महोबा चुनाव ड्यूटी में तैनात मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की मौत

महोबा (हि.स.)। महोबा जनपद में पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए बाहर से भी फोर्स मंगायी गई है। महोबा में चुनाव ड्यूटी पर आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

मणिपुर राज्य की एमपीटीसी जी कंपनी के जवानों की महोबा में चुनाव ड्यूटी लगायी गई थी। मुख्य आरक्षी मांग जथांग होकिप (55) अपने कंपनी के जवानों संग कबरई स्थित एक विद्यालय में ठहरे थे। मतदान शुरू होने से पहले अचानक सीने में उठे दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …