Breaking News

महिला सिपाही ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

लखनऊ (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र में 2019 बैच की आरक्षी महिला सिपाही ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद जांच में जुट गई।

उपनिरीक्षक शिशिर कुमार ने बताया कि महिला आरक्षी मूलरूप से उन्नाव जिले की रहने वाली आंशी तिवारी (27) जो सुभाष मोहल्ले में किराये के कमरे में लेकर रह रही थी। वर्तमान में वो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात थी। महिला सिपाही ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। भाई प्रशांत ने बताया कि बहन ने उसे बताया था कि मंगलवार की रात को फेसबुक पर मित्र सिपाही से उसका झगड़ा हुआ था। इसी के बाद ही उसने यह कदम उठाया है। तलाशी के दौरान कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Check Also

Digital Maha Kumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महाकुम्भ में होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सिखाएंगे अधिकार पाने के डिजिटल हथियार संगम की रेत पर पहली …