Breaking News

महिला संग युवक को आपत्तिजनक अवस्था में देख कर पीट-पीट की हत्या, दो गिरफ्तार

आरोपितों ने मृतक को चोर बताकर गुमराह करने का किया प्रयास,फरार दो आरोपितों की तलाश जारी

बांदा,  (हि.स.)। जिले के महोखर गांव में एक घर के लोगों ने मिलकर एक युवक को चोर बताकर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सच्चाई चौंकाने वाली निकली।पता चला कि मृतक युवक को उसी घर की महिला के साथ परिवार वालों ने आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद उसे मार डाला गया। पुलिस ने इस संबंध में महिला के पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे देहात कोतवाली पुलिस को ग्राम महोखर में रहने वाले एक परिवार ने सूचना दी कि हमारे घर में रात में एक चोर घुसा था। जिसे पकड़ कर हम लोगों ने जमकर पीटा है। इस सूचना पर पीआरबी ने मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच की गई तो कहानी दूसरी निकलकर सामने आई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि गुरुवार की रात 12.30 बजे इसी गांव के रहने वाले नंदकिशोर वर्मा (24) महिला के बुलाने पर उसके घर पहुंचा था। महिला और उसके बीच पिछले दो सालों से नाजायज संबंध थे। दोनों के बीच प्रतिदिन आपसी बातचीत होती थी और महिला के बुलाने पर युवक अक्सर उसके घर जाता था। गुरुवार की रात भी वह महिला के बुलाने पर ही उसके घर गया था। जहां उसे महिला के पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद पति, देवर व अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और यह झूठी सूचना फैला दी कि घर में घुसे चोर को पकड़ कर पीटा है। पिटाई के कारण ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हत्याकांड में घर के चार लोग शामिल थे। इनमें से पति व देवर को पकड़ लिया गया है। दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में महिला से भी पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …