Breaking News

महिला ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही युवक पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने अपने दोस्त के साथ उसे घर से उठाकर खेत में ले गया और वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मूंढापांडे एसओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

सोमवार को थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला एसएसपी हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 01 अक्टूबर की रात्रि वह अपने बच्चों के साथ घर के आंगन में सो रही थी। पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था। आरोप लगाया कि रात करीब 12 बजे गांव का ही युवक अपने एक अज्ञात आरोपित साथी के साथ घर में घुस आया। आंगन में से रही पीड़िता को आरोपित युवक दबोच लिया और उसे खींचकर घर के पास ही धान के खेत में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि खेत में तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया।

महिला ने आगे बताया कि जब आरोपित उसे खींच कर ले जा रहे थे तब बच्चों की नींद खुल गई। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग आए तो आरोपी किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। जिसके बाद डरी सहमी पीड़िता घर पहुंची। उसने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि डर के कारण वह कई दिनों तक शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। अब एसएसपी से शिकायत करके आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को एसएसपी हेमराज मीणा ने मूंढापांडे एसओ को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …