Breaking News

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कानपुर से करोड़ों का सोना ले जाने वाला कारीगर

कानपुर (हि.स.)। शहर के सर्राफा कारोबारियों के करोड़ों रुपये का सोना लेकर भागने वाले कारीगर को एसआईटी ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। उसके दो अब भी साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने सोमवार को बताया कि बेकनगंज सर्राफा बाजार में पुराने सोने के आभूषणों को गलाने के लिए यहां के तमाम करोबारी पिछले 30 सालों से महाराष्ट्र के सांगली जनपद निवासी संपत राकव लवेटे नाम के कारीगर को अपना सोना देते थे। संपत और उसका साथी महेश विलास मस्के व सूरज 13 दिन पहले कारोबारियों का करोड़ों का सोना लेकर लापता हो गए थे। इसके बाद बजरिया थाने में संपत, महेश व उसके साथी सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

मामले की निगरानी कर रहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर महाराष्ट्र रवाना किया था। पुलिस को वहां की भाषाई दिक्कत हो रही थी। इस पर डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को गुरुवार को महाराष्ट्र भेजा गया था। इसके बाद एसआईटी ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की और महेश विलास मस्के को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोना, चांदी बरामद हुआ है लेकिन अभी अधिकांश सोना, चांदी अन्य दो आरोपितों के पास है।

डीसीपी ने बताया कि जल्द ही दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल महेश का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …