Breaking News

महाराजा सुहेलदेव विवि में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने का राज्यपाल ने दिये निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

राज्यपाल ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ की समीक्षा की

आजमगढ़,  (हि.स.)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आजमगढ़ के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रमों में आजमगढ़ में नवस्थापित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की समीक्षा की। उन्होंने कुलपति प्रो. पी.के. शर्मा को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय में सृजित किये गये 11 संकायों के 30 शैक्षणिक संस्थानों में 210 पदों को भरने के लिए तत्काल नोटिफिकेशन जारी किया जाय। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर आने वाले इच्छुक आवेदकों के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कराया जाय। उन्होंने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए विशेषज्ञ अध्यापकों के नये पद सृजित कराने और वर्तमान में अप्रसांगिक हो चुके पदों को रद्द करने को कहा।

राज्यपाल ने प्राइवेट महाविद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के उपयोग हेतु फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए जेम पोर्टल पर पंजीकृत विशिष्ट कम्पनियों से उत्पादों को खरीदना सुनिश्चित किया जाय। नये शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने से पहले छात्रों के बैठने के लिए तैयारी सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने कहा कि जिन फैकेल्टियों के शैक्षणिक सत्र को आरम्भ किया जाना है, उनके भवनों के निर्माण को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने 15 जुलाई तक स्नातकोत्तर (पीजी) भवनों का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कैम्पस के अन्दर इण्टरनेट, पुस्तकालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की टेण्डर प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूर्ण कराने, विश्वविद्यालय परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 11 केवी का संयोजन व्यवस्था को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

परीक्षा कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा में सुधार कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय और 20 से 25 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण कर लिया जाय। परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित छात्रों की उत्तर पुस्तिका एवं सप्लिमेंट्री कॉपी को तत्काल विश्वविद्यालय में भेजा जाना सुनिश्चित करें।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवनों के निर्माण कार्यां की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि निर्माण कार्यां की गुणत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो। उन्होंने इसके निर्माण कार्यां की जांच करने के लिए बीएचयू आईआईटी की कमेटी गठित करने का सुझाव दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, कुलपति प्रो0 पी0के0 शर्मा, मण्डलायुक्त मनीष चौहान, आईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …