Breaking News

महादेव ऑनलाइन ऐप मामले में संजय दत्त, सुनील शेट्टी समेत ये 34 अभिनेता ईडी के रडार पर, जानिए पूरा मामला

मुंबई, (ईएमएस)। महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप के मामले में प्रायः हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है कि 18 सितंबर को यूएई में आयोजित जन्मदिन समारोह और पार्टी में शामिल होने वाले सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रश्मिका मंधाना और अन्य सहित 34 बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम बताए गए हैं। ये सभी कलाकार अब ईडी की रडार पर आ गए हैं. यूएई में आयोजित पार्टी में एक यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी शामिल हुआ। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसमें शामिल हुए अभिनेताओं की भी चर्चा होने लगी है. इसीलिए ये अभिनेता ईडी के रडार पर आ गए हैं. बताया जाता है कि आरोपी सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये और अपने जन्मदिन और पार्टी पर 60 करोड़ रुपये खर्च किये थे. सामने आए वीडियो में कई कलाकार नजर आ रहे हैं.

* कौन से कलाकार हैं ईडी के रडार पर?
1) संजय दत्त, 2) कपिल शर्मा, 3) सोनू सूद, 4) सुनील शेट्टी, 5) मलाइका अरोड़ा, 6) उर्वशी रौतेला, 7) सुनील ग्रोवर, 8) शमिता शेट्टी, 9) सोनाक्षी सिन्हा, 10) मौनी रॉय, 11) टाइगर श्रॉफ, 12) सारा अली खान, 13) स्नेहा उलाल, 14) जियोर्जियो एंड्रियानी, 15) दीप्ति साधवानी, 16) नेहा शर्मा, 17) नोरा फतेही, 18) इशिता दत्ता, 19) गुरु रंधावा, 20) प्रीति जांगियानी, 21) रश्मिका मंधाना, 22) आफताब शिवदासानी, 23) डेजी शाह, 24) नरगिस फाखरी, 25) हार्डी संधू, 26) इशिता राज, 27) डीजे चेतस, 28) सुखविंदर सिंह, 29) अमित त्रिवेदी, 30) रफ़्तार, 31) एल्नाज़, 32) सोनाली सहगल, 33) नुसरत भरूचा और 34) सोफी चौधरी।
जो वीडियो सामने आया है उसमें ये सभी कलाकार उस पार्टी में दिख रहे हैं. इसीलिए ये अभिनेता ईडी के रडार पर आ गए हैं. सूत्रों ने बताया है कि महादेव बुक ऐप का विज्ञापन और प्रचार करने वाले इन सभी कलाकारों और गायकों को भारी रकम दी गई है. इसलिए अब न केवल सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने वाले और बर्थडे पार्टी में शामिल होने और परफॉर्म करने वाले सेलिब्रिटीज बल्कि महादेव बुक ऐप का विज्ञापन और प्रचार करने वाले बॉलीवुड कलाकार भी ईडी के रडार पर हैं।

* क्या है मामला ?
महादेव बुक ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर ने यूएई में अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जिसके कारण वे चर्चा में आये थे. ईडी अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है और यूएई में सौरभ की शादी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और गायकों और महादेव बुक ऐप का प्रचार करने वाले कुछ प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेताओं को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …