Breaking News

महाकुम्भ : श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए उत्तर मध्य रेलवे तत्पर, श्रद्धालु जानकारी के लिए….

-श्रद्धालु जानकारी के लिए टोल फ्री 18001399139 पर सम्पर्क करें

प्रयागराज । महाकुम्भ के पावन अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सरल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाला महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और परम्परा का सबसे बड़ा उत्सव है, जो देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।

उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4199 139 शुरू किया है। यह हेल्पलाइन महाकुम्भ के दौरान रेल सम्बंधित सभी जानकारी और समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध होगी। श्रद्धालु किसी भी समय यात्रा की योजना, ट्रेनों की उपलब्धता, प्लेटफॉर्म की जानकारी या किसी अन्य समस्या के समाधान के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर ट्रेनों के आवागमन का समय, संचालन स्टेशन, टिकट घर, आश्रय स्थल से लेकर कई जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। इस नंबर पर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य 12 क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

-महाकुम्भ में उत्तर मध्य रेलवे की व्यवस्थामहाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये विशेष ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों से प्रयागराज और आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों तक चलेंगी। प्रयागराज जंक्शन और इसके आसपास के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया गया है। इनमें स्वच्छता अभियान, शुद्ध पेयजल, अधिक प्रतीक्षालय और बेहतर शौचालय सुविधाएं शामिल हैं। यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति, प्लेटफॉर्म की जानकारी, और आरक्षण की स्थिति के लिए डिजिटल स्क्रीन और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन पर व्यवस्था बनी रहे।

—————–

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …