Breaking News

महराजगंज में ऑनर किलिंग : पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, प्रेमिका के घर पर इस हालत में मिली लाश

महराजगंज : श्यामदेउरवा क्षेत्र के चौपरिया गांव में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या कर दी गई. सोमवार की दोपहर उसका शव प्रेमिका के घर से पुलिस ने बरामद किया है. गांव में हुए इस खौफनाक हत्याकांड से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

चौपारिया गांव में पूर्व प्रधान के बेटे सुनील शर्मा रविवार को अपने घर से खाना खाकर आटे वाली मशीन के पास गया था. जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि रविवार की देर शाम सुनील अपनी प्रेमिका के घर के आसपास देखा गया था.

पुलिस ने जब प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ शुरू की वो लोग धमकी देने लगे. इस पर जब पुलिस ने घर की तलाशी लेनी शुरू की तो जहां भूसा रखा जाता है वहा हाथ-पैर बांधकर बोरे में रखा गया शव पुलिस ने बरामद कर लिया. पास में ही डंडा भी मिला. शव को बोरे में देख गांव में हड़कंप मचा गया. मौके पर चार थाने की फोर्स भी पहुंच गई.

मामले में पुलिस ने सुनील के पिता राजेंद्र शर्मा की तहरीर पर प्रेमिका के परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं सुनील के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि चौपरिया गांव में सुनील की हत्या हुई है. प्रेम प्रसंग का मामला है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा. प्रेमिका सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई की जा रही है.

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …