Breaking News

ममता के बाद मान का ऐलान, पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी आप, जानिए क्या बना प्लान

नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के बाद इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब की सीटों पर किसी से समझौता नहीं होगा। आप ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किए हैं। आप 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है।

बता दें कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस ने भी ऐलान किया कि वह पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी क्योंकि पार्टी ने कई प्रस्ताव दिए थे, जिस इंडिया गठबंधन में नहीं माना गया है। वहीं ममता की नाराजगी सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ममता के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …