Breaking News

मप्र विधानसभा के लिए एक ही चरण में इस तारीख को मतदान, आचार संहिता लागू

भोपाल,  (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए में 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें पुरुष मतदाता दो करोड़ 88 लाख 25 हजार 607, महिला मतदाता दो करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 एवं थर्ड जेंडर 1373 हैं। इनमें 18-19 साल की उम्र के पहली बार मतदान करने वाले 22 लाख 36 हजार 564 वोटर शामिल हैं, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे, जबकि 80 या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 640 है। इसमें 100 वर्ष की उम्र पार करने वाले 5124 मतदाता हैं।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …