लखनऊ (आरएनएस )। कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा ने जब रंग बिरंगा गजरा तैयार है हे गणेश गजानन तुम्हारा इंतजार है…, सुनाया तो पंडाल में गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा। मौका था श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में चल रहे 18वें श्री गणेश महोत्सव का। कार्यक्रम की शुआत प्रात: 9 बजे मनौतियों के राजा के पूजन से हुई।
उसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत कोलकाता के संजय शर्मा के निर्देशन में भगवान गणेश की नृत्य आरती से हुई। इस नृत्य आरती में चार लंबे दीपकों से गजानन की आरती संपन्न हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अगले चरण में द्रोपदी चीर हरण नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। उसके बाद पंचमुखी हनुमान जी के अवतार पर एक नृत्य नाटक का मंचन हुआ। जिसमें त्रेता युग में हनुमान की कथा को दिखाया गया। आज मुख्य आकर्षण गजरे का कार्यक्रम था।
कमेटी के लोगों ने भगवान गणेश को 8 फुट लंबी आकर्षक रंग-बिरंगे खुशबू के फूलों से तैयार माला को गजानन को भेंट किया। यह माला भी कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार की गई थी। कमेटी के भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम दास अग्रवाल, योगेश बंसल, संजय सिंह गांधी, रंजीत सिंह महिलाओं में संध्या बंसल, रुक्मिणी देवी, नीमी बंसल, नीरजा सिंह, अंशु बंसल, अंजू गुप्ता, आंचल गोयल आदि लोगों जब गजरा को पंडाल में लेकर आए तो संजय शर्मा ने एक भजन सुनाया रंग बिरंगा गजरा तैयार है हे गणेश गजानन तुम्हारा इंतजार है…,
उसके बाद दूसरा भजन फूल का गजरा ऐसा लगता जैसे हीरो का हार हो…., सुनाया तो कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ पांडाल में मौजूद हर श्रद्धालु भक्त झूमने लगा और बप्पा के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश का श्रृंगार प्रतिदिन कोलकाता के कारीगरों द्वारा ही तैयार किया जाता है। अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि कल 21 सितम्बर को सिन्दूराभिषेक कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे और शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।