Breaking News

मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए लोकसभा उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वह बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने अब दिल्ली के लिए उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया गया है। वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज चुनाव लड़ेंगे।

कन्हैया कुमार को बेगूसराय से मिली थी हार

कांग्रेस की ओर से यदि कन्हैया कुमार के नाम का ऐलान होता है तो यह काफी दिलचस्प होगा। कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। एक ऐसी सीट जहां पूर्वांचलियों (पूर्वी यूपी और बिहार के निवासी) और मुसलमानों की एक बड़ी आबादी है। स्वयं एक पूर्वांचली कन्हैया कुमार ने पिछली बार 2019 का चुनाव बिहार के बेगूसराय से भाकपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ा था पर उन्हें हार मिली थी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …