महोबा,. मनचले के द्वारा बेटी से नंबर मांगने का उलाहना देना एक पिता को भारी पड़ गया । उलाहना से नाराज दबंग बाप बेटे ने पीड़ित के साथ गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी। तो वहीं शिकायत करने जाने पर रास्ता रोककर दोबारा मारपीट करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जनपद में दबंग बाप बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला अजनर थाना क्षेत्र का है। जहां थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे बताया कि उसकी बेटी हैंडपंप पर पानी भरने गई थी जहां गांव का एक मनचला युवक आ पहुंचा और बेटी से मोबाइल नंबर मांगने लगा ।
पीड़ित के अनुसार बेटी ने मोबाइल नंबर देने से मन कर दिया और घर आकर उसे सारी बात बताई तो वह मनचले के घर उलाहना देने गया जिस पर उसका पिता भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दबंग पिता पुत्र ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की।
रास्ता रोककर दोबारा की मारपीट
तो वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह शिकायत करने थाने आ रहा था तो दबंगों ने रास्ता रोक कर उसके साथ दोबारा मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई है। शनिवार को थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित सुरेश और उसके बेटे शिवम के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(3) , 352, 126(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।