Breaking News

मध्य प्रदेश के नक्शे से समझें कब कहां होगी वोटिंग, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

-मध्य प्रदेश के नक्शे से समझें कब कहां होगी वोटिंग

भोपाल,(ईएमएस)। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक देश में आमचुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा। यहां मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में संपन्न कराया जाएगा। 4 जून को मतगणना कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चुनाव अयोग के चुनाव कार्यक्रम अनुसार मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान संपन्न करवाया जाएगा। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान होगा।

पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों टीकमगढ़, दमोह , खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में, जबकि चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों देवास, उज्जैन, इन्दौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगौन, खंडवा में मतदान होगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़, 63 लाख, 40 हजार, 64 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। यहां दिए गए मध्य प्रदेश के मेप से लोकसभा चुनाव मतदान शेड्यूल को आसानी से समझा जा सकता है। यहां अलग-अलग चरणों को अलग-अलग रंगों से निर्दिष्ट किया गया है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …