Breaking News

मथुरा में लाखों की ठगी करने वाले दो सगे शातिर भाई गिरफ्तार, कारनामे जानकर उड़ जायेंगे होश

मथुरा,  (हि.स.)। व्हाट्सएप व मोबाईल फोन पर कॉल कर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके खाते से क्यूआर-कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातों में पैसा डलवाकर धोखाधडी करने वाले दो सगे शातिर भाईयों को गोवर्धन पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, मोबाईल फोन, फर्जी आधार कार्ड, असलाह आदि सामान बरामद किया है।

सोमवार को गोवर्धन नवागत प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो शतिर साइबर अपराधी राजेश सैनी और दिनेश सैनी को ग्राम मुडसरेस से राजस्थान जाने वाले रास्ते पर बना पुलिस बूथ बहद ग्राम मुडसेरस से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, 1 लाख 41 हजार रुपये, 5 एटीएम कार्ड, 2 एंड्रायड मोबाइल, 1 कीपैड मोबाइल, 1 माइक्रो एटीएम मशीन, 2 फर्जी आधार कार्ड, 35 सिम कार्ड व एक मोटर साइकिल बरामद की है। पूछताछ में साइबर अपराधियों ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार कर, फर्जी पहचान पत्र के माध्यम से विभिन्न राज्यों से सिम हासिल करते हैं। फर्जी बैंक खाते खुलवाते हैं। ट्रू-कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व फोन कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातों में पैसा डलवाकर धोखाधडी से ठगे गये रूपये आपस में बाट लेते हैं।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …