Breaking News

मथुरा में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर, जानिए पूरा मामला

मथुरा, (हि.स.)। थाना रिफाइनरी के क्षेत्र छड़गांव रोड पिलुआ खेरिया में मोड़ पर पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात दो लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ रिफाइनरी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस हमलावर आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।

थाना फरह क्षेत्र के गांव पिलुआ सादिकपुर के रहने वाले दाऊजी बाइक से साथी योगेंद्र उर्फ पहाड़ी के साथ थाना रिफाइनरी क्षेत्र के छड़गांव की तरफ घर जा रहे थे। यह लोग जैसे ही पिलुआ खेरिया में मोड़ पर पहुंचे तभी चार बदमाशों ने रोक दिया। फायरिंग शुरू कर दी। योगेन्द्र (पहाड़ी) की गोली लगने से मौत हुई है, वहीं दाऊजी का इलाज चल रहा है।

दाऊजी ने बताया कि गांव पिलुआ के रहने वाले जगदीश, ओम प्रकाश, सियाराम और एक अन्य युवक ने उन्हें और पहाड़ी को रोक लिया। इसी बीच इनमें से एक ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। पहला फायर बाइक चला रहे दाऊजी पर मिस हो गया। आरोपी जब तक दूसरा फायर करते तब तक दाऊजी ने तमंचा की नाल पकड़ ली। गोली उसके पैर में लग गई। इसी बीच पहाड़ी बाइक से उतरकर भागने लगा। बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए भाग रहे पहाड़ी को नामजद आरोपियों ने दौड़कर उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने पहाड़ी के सिर में गोली मारी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ शोर मचाते हुए आने लगे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। दाऊजी और ओमप्रकाश के बीच पिछले कई वर्षों से रंजिश चल रही है। दाऊजी और पहाड़ी पर 2019 में हुई हत्या का केस भी चल रहा है। दोनों एक साल पहले जेल से रिहा हुए थे। इसी पुरानी रंजिश के चलते ओमप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दाऊजी और पहाड़ी पर हमला किया।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …