Breaking News

मथुरा जीआरपी ने 10 पूर्व अपहृत बालिका की बरामद, गिरोह की दो महिला सहित पांच गिरफ्तार

अपराधी अपहृत बच्चों से कराते थे भीख मंगवाने का घृणित काम

मथुरा (हि.स.)। जीआरपी ने लगभग 10 माह पूर्व मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक की एंट्री गेट के पास से अपहृत हुई बालिका को भूतेश्वर रेलवे स्टेशन से बरामद कर उसके अपहरण में शामिल दो महिला व तीन पुरुषों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है पकड़े गए अपराधी अपहृत किए बच्चों से भीख मंगवाने का घृणित काम कराते हैं।

बुधवार शाम जीआरपी इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से 07 जनवरी 2023 की रात को कच्ची बस्ती रंजीत नगर भरतपुर निवासी फूलमती की ढाई वर्ष की बच्ची चोरी हो गई थी। फूलमती भटिंडा पंजाब जाने के लिए जंक्शन आई थी। ट्रेन का इंतजार करते समय फूलमती ने नशा कर लिया और बच्ची को वहीं छोड़ दिया। फूलमती का नशा जब कम हुआ तो उसे बच्ची का ख्याल आया। बच्ची को ना पाकर उसने इसकी सूचना जीआरपी थाने पर दी। फूलमती की तहरीर पर बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई। बच्ची की तलाश में जीआरपी की टीमें कई दिन तक जुटी रहीं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी बच्चों के चोरी होने का कोई सुराग नहीं मिला। तब से जीआरपी की टीमें बच्ची की तलाश में जुटी थीं। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तौमर, एसएसआई कुलवीर तरार सिपाही लोकेश कुमार आदि को मुखबिर से सूचना मिली कि भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के निकट बच्चों को चोरी कर उनसे भीख मंगवाने का धंधा करने वाला गिरोह ठहरा हुआ है। इस सूचना पर जीआरपी की टीम ने एसएसआई कुलवीर सिंह तरार के नेतृत्व में दबिश दी। इस दौरान फूलमती भी पुलिस टीम के साथ थी। पुलिस ने मौके से तिलक राम उर्फ अतुल पांडेय, आरिफ उर्फ तोतला निवासी आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 6 के नीचे फुटपाथ पहाड़ गंज नई दिल्ली, तुलसी उर्फ तुलिया पवार निवासी उमर गांव थाना बेलापुर राजा की मंडी जिला सोलपुर महाराष्ट्र, काजल निवासी आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 16/17 के नीचे फुटपाथ मंदिर मार्ग व हीना चौहान निवासी बारसी सोलापुर महाराष्ट्र को पकड़ लिया। उनके पास से मिली ढाई वर्ष की बच्ची की पहचान फूलमती ने अपनी बेटी के रूप में कर ली। बच्ची की पीठ पर बने निशान को भी मां ने पहचान लिया। सीओ जीआरपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य यहाँ वहाँ घूमकर गरीब परिवार के बच्चों को चारी कर उनसे भीख मंगवाने का धंधा करते हैं। बालिका को बरामद करने वाली पुलिस टीम में कुलवीर सिंह तरार, गौरव कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, लोकेश कुमार आदि शामिल थे।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …