Breaking News

मतांतरण मामले में मीरजापुर पहुंची फतेहपुर पुलिस, आरोपित के घर नोटिस चस्पा

– फतेहपुर में 81 आरोपितों पर दर्ज है मुकदमा

– नोटिस के बाद भी हाजिर न हाेने पर होगी कुर्की

मीरजापुर,  (हि.स.)। मतांतरण मामले में वांछित चल रहे रामपुर कछवां निवासी नीरज चौधरी के घर रविवार को फतेहपुर व भैसा चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से डुगडुगी पिटवाकर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया। चेताया कि आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर के एसएचओ केपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में वीरेंद्र सिंह आदि ने प्रयारागज के एक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक सहित कुल 81 लोगों पर मतांतरण का आरोप लगाते हुए फतेहपुर थाने में तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। आरोप लगा था कि सभी आरोपित अलग-अलग टोलियों में गांव-गांव जाकर लोगों को प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कराते हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की तो 81 आरोपितों का नाम प्रकाश में आया।

इसमें रामपुर कछवां का नीरज चौधरी का नाम शामिल था। उन्होंने बताया कि नीरज प्रयागराज के लोगों के संपर्क में आकर उनके लिए काम करने लगा। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना शुरू किया तो वह वहां से फरार हाे गया। इस मामले में अब तक 49 आरोपितों काे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। शेष आरोपितों में कुछ लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट से स्टे लिया है। कुछ फरार चल रहे हैं। कोर्ट की ओर से बार-बार नोटिस देने के बावजूद नीरज हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ 82 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …