Breaking News

मणिपुर हिंसा: एक व्यक्ति के शव को जलाने का भयावह वीडियो आया सामने

इंफाल (हि.स.)। मणिपुर में एक चौंकाने वाली घटना में, एक व्यक्ति के शव को जलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह ने कहा है कि वे वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो 4 महीने पुराना लग रहा है।

रिपोर्टों के मुताबिक मृतक के हड्डियों और अवशेषों को इकट्ठा कर दफना दिया गया।

https://twitter.com/2024_For_INDIA/status/1711197537858642160?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1711197537858642160%7Ctwgr%5E8a73a144a35e2848e8998c8035ff430e4634551c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fpolitics%2Fmanipur-violence-video-of-a-man-being-burnt-alive-surfaces-india-bloc-slams-pm-modi-2023-10-09-993357

हालांकि, सरकार ने घटना की कोई पुष्टि नहीं की है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आदिवासी समूहों के इन दावों का खंडन किया है कि जलने वाला आदिवासी है।

दूसरी ओर, कुकी-ज़ो के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वे पीड़ित की पहचान निर्धारित करने का प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि, समुदाय के पांच या छह लोगों पर हिंसा के दौरान जिंदा जलाए जाने का आरोप लगाया गया है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …